किस्मत कूवर

Fb पे vikram singh surpura की wall पे एक पोस्ट देखने को मिली जिसके अनुसार......
दिनांक 23/10/2018 को शाय 4 बजे अमानवीय घटना घटित हुई, दहेज के लोभियों ने आज एक ओर जान लेली, ग्राम - कुकडोद, तहसील मकराना जिला नागौर में किस्मत कंवर को उनके पति बलराज सिंह तथा ससुर भवानी सिंह एवं सासु ने मिलकर दहेज के लिए जला दिया !
किस्मत कंवर का बयान तथा फोटो sms हॉस्पिटल जयपुर से , किस्मत कंवर को जलाने से कुछ समय की क्लिप, जो उसने अपने परिवार के सदस्य को फोन कर के बताया ।
ऐसे दहेज के लोभियों को जो सजा दी जाए वो कम ही कम है,
न जाने किस प्रकार के दर्द के साथ एक बाप अपनी बेटी को एक घर से दूसरे घर तक विदा करता है और नतीजतन ऐसे सुवर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते है।डूब मर जाना चाईये स्वत ही ऐसे अन्यायियों को क्योंकि ओर कोई नही तो ,अगर कोई सिरफिरा या अन्याय को मजबूती के साथ जवाब देने वाले इंसान ने कुछ ठान लिया तो ऐसे अन्यायियों को अफसोस होगा अपने अस्तित्व का!!!!
  (मेरी राय अनुसार वजह चाये कुछ भी रही हो जैसे आपसी अनबन,घरेलू विवाद या फिर ऊपर दिए अनुसार दहेज की मांग etc. लेकिन ये जो घटना घटित की है उसकी जितनी निंदा जो सजा दी जाए वो कम ही कम है ।)

पोस्ट को शेयर करना न भूले।।।




Comments

Popular posts from this blog

जय चेहर माँ धाम आकोली जालजी भुवाजी को जन्म दिन की बधाई

#तवाव प्रधानाचार्य डाँ अशोक कुमार प्रजापत को शिक्षक दिवस पर सम्मानित जयपुर में

थोड़ा इस बिमारी पर भी ध्यान देना बहुत खतरनाक है आपके मोबाइल में भी हो चकती है tiktok सभी भाइयो और बहनों के लिए खास बात अपने दोस्तों रिश्तेदारों के मोबाइल में भी हो चकती है बिमारी