#तवाव प्रधानाचार्य डाँ अशोक कुमार प्रजापत को शिक्षक दिवस पर सम्मानित जयपुर में

जयपुर में प्रधानाचार्य जी का सम्मान

तवाव रा. आ. ऊं .मा .वि .तवाव










तवाव के प्रधानाचार्य श्री मान
डॉ अशोक कुमार प्रजापत जी का सम्मान करते हुए
ये सम्मान पूरे स्कूल स्टाफ का भी है
और
पूरे तवाव गॉव के ग्रामवासियो का भी सम्मान है और ये सम्मान। उन भामाशाहो का भी है जिन्होंने
इस स्कूल के लिए सहयोग दिया
और उन सभी प्रतिभावान छात्रों का भी है जिनकी बदौलत ये आज इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है ¡ये हम सभी के लिए।गर्व और गोरव की बात है।
जयपुर: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर 5 सितम्बर को आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह में आज राज्य स्तर पर 109 शिक्षकों को जयपुर में सम्मानित किया गया. जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. वहीं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, संस्कृत एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे. शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षकों के लिए जमकर सौगातों का पिटारा खोल दिया.


1101 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़ा हाथ होता है एक शिक्षक का और इन्ही शिक्षकों को सम्मानित करने की परम्परा कई दशकों से चली आ रही है. राजस्थान में इस साल इस सम्मान के दायरे को बढ़ाया गया है और राज्य स्तर के साथ ही जिला और ब्लॉक स्तर पर कुल 1101 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्मानित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि समय चाहे कोई सा भी रहे लेकिन शिक्षकों का जो पद है वो सर्वोत्तम रखा गया है और इन शिक्षकों को सम्मानित करते हुए हम खुद को गौरवांवित महसूस करते हैं.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों से चली आ रही ये परम्परा आज भी जारी है और वर्तमान सरकार ने इसको राज्य स्तर से जिला और ब्लॉक स्तर तक पहुंचाया जो शिक्षा मंत्री की अनूपम पहल है. बिना शिक्षक जीवन में अंधेरा रहता है. आजादी के समय बहुत सी चुनौतियां थी, ना बिजली थी, ना पानी और ना ही स्कूल. ऐसे में उस समय नेताओं ने जो कदम उठाए उसका परिणाम आज दिख रहा है और एक अच्छे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया.

Comments

Popular posts from this blog

जय चेहर माँ धाम आकोली जालजी भुवाजी को जन्म दिन की बधाई

मजदूर लोग को कभी कम मत समझना इनकी वजय से अपने और इनके के घर चलते