Posts

Showing posts from April, 2020

बीस किलो गेंहू की दास्तान 🙏🏻 निवेदक🙏🏻 ग्राम प्रभारी एवं प्रधानाचार्य *डॉ. अशोक कुमार प्रजापत*रा.उ.मा.वि. तवाव(जालोर)

Image
*बीस किलो गेंहू की दास्तान*  *आज की डायरी* समय :- 7 पीएम दिनांक :- 22.04.2020 तवाव (जालोर)  _खाद्य सुरक्षा योजना सर्वे_             वैश्विक महामारी कोरोना ने आज एक तरफ पूरे विश्व को गंभीर संकट में डाल दिया है वही दूसरी तरफ हमें आत्म चिंतन और आत्मश्चेतना का सुनहला अवसर प्रदत्त किया है। आपाधापी भरे उस दौर को छोड़कर आज हम सुकून से दो पल सोच सकते है, दुनिया के दृश्यों को छोड़कर हम अपने अंदर झांक सकते है , हम अपने जीवन के चारो तरफ़ निगाहे डाल सकते है और हम हमारे इर्द गिर्द विविध विषम परिस्थितियों में जीवन यापन करने को मजबूर इंसानी परिवारों का सूक्ष्म अवलोकन कर भी सकते है। क्योंकि प्रकृति ने भी हमें आत्मवलोकन का मौका दिया है। इसलिए हमें अपने अंदर झांक के अपने आप को परिष्कृत करना इस समय का बहुत बड़ा सदुपयोग होगा । अतएव हमें अपने आप में सकारात्मक बदलाव लाने ही होंगे।                        दरअसल बात यह है कि सरकार के आदेशानुसार प्राप्त निर्देशों के तहत खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभा...

बीस किलो गेंहू की दास्तान 🙏🏻 निवेदक 🙏🏻 ग्राम प्रभारी एवं प्रधानाचार्य *डॉ. अशोक कुमार प्रजापत* रा.उ.मा.वि. तवाव(जालोर)

Image
*बीस किलो गेंहू की दास्तान*  *आज की डायरी* समय :- 7 पीएम दिनांक :- 22.04.2020 तवाव (जालोर)  _खाद्य सुरक्षा योजना सर्वे_             वैश्विक महामारी कोरोना ने आज एक तरफ पूरे विश्व को गंभीर संकट में डाल दिया है वही दूसरी तरफ हमें आत्म चिंतन और आत्मश्चेतना का सुनहला अवसर प्रदत्त किया है। आपाधापी भरे उस दौर को छोड़कर आज हम सुकून से दो पल सोच सकते है, दुनिया के दृश्यों को छोड़कर हम अपने अंदर झांक सकते है , हम अपने जीवन के चारो तरफ़ निगाहे डाल सकते है और हम हमारे इर्द गिर्द विविध विषम परिस्थितियों में जीवन यापन करने को मजबूर इंसानी परिवारों का सूक्ष्म अवलोकन कर भी सकते है। क्योंकि प्रकृति ने भी हमें आत्मवलोकन का मौका दिया है। इसलिए हमें अपने अंदर झांक के अपने आप को परिष्कृत करना इस समय का बहुत बड़ा सदुपयोग होगा । अतएव हमें अपने आप में सकारात्मक बदलाव लाने ही होंगे।                      दरअसल बात यह है कि सरकार के आदेशानुसार प्राप्त निर्देशों के तहत खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभान्वित...

थोड़ा इस बिमारी पर भी ध्यान देना बहुत खतरनाक है आपके मोबाइल में भी हो चकती है tiktok सभी भाइयो और बहनों के लिए खास बात अपने दोस्तों रिश्तेदारों के मोबाइल में भी हो चकती है बिमारी

Image
बहुत खतरनाक है ये बीमारी भी इस बीमारी पर भी थोड़ा ध्यान रखना बीमारी का नाम tiktok video internet में जब से  internet को  use कर रहा हु तब कोई समजता भी नही था तब 1GB की किम्मत 400 के आसपास थी चलो कोई बात नही लेकिन अब इंटरनेट बहुत सस्ता हो गया है इसलिए तो सभी लोग internet पर पूरे दिन छाए रहते है ये सूचना सभी प्यारी बहनों के लिए है जो आज कल अनजान है  timepass के चक्र में ध्यान से पढ़ना और सभी तक भेजना आपका भाई में  Ronsingh Tiktok वीडियो पर कुछ बाते ध्यान रखना बराबर पड़ना पहले और सभी अपने frend रिस्ते दार सभी को सूचित करदेना आप विडियो बनाते वक़्त एक तो ध्यान रखना चाइये आप किया वीडियो बनारहे है उसमें सब्द क्या है सबसे ज्यादा सब्दो का ख्याल रखे कि किस गाने में या कॉमेडी विडियो में सब्द किया है सबसे ज्यादा सब्द महत्व होता इसलिए इस विषय पर आज आपको समजा रहा हु सभी समाज की बहनों के लिए ये खास रिपोर्ट है  Tiktok company chaina ki है बाकी भी टाइम पास वाली ऐप्प लगभग 40 50 होंगी आपके वीडियो पूरी दुनिया तक जाती है Tiktok में जितने भी भाई बहन है सभी मेहनत कर...

3 हिन्दू सन्यासियों की पिट पिट कर की हत्या मुम्बई पालघर इलाके में

Image
3 हिन्दु सन्यासियों की पीटकर हत्या ..🥵 मुंबई.. पालघर जिले के कासा इलाके में गुरुवार रात को अपने गुरु की मृत्यु पर उनके अंतिम संस्कार के लिये उनके 3 शिष्य कार से जा रहे थे .. एक की उम्र 60 साल के ऊपर थी और सभी ने केसरिया वस्त्र पहना हुआ था ..पर उनकी गाडी खराब हो गई .. बस फिर क्या था जेहादी भीड ने मौका देखा और चोर बोल कर पीट - पीट कर मार डाला .. 200 लोग शामिल थे हत्या में . अभी तक 110 लोग गिरफ्तार किये गये हैं अभी तक .. सारी मीडिया खामोश हैं ... क्यु की मॉब लिचिग करने वाले शांतिदूत हैं .

आज तवाव में पुलिस प्रशासन के फ्लेग मार्च के दौरान ग्रामवासियों कि और से मान-सम्मान किया गया....

Image
आज तवाव में पुलिस प्रशासन के फ्लेग मार्च के दौरान ग्रामवासियों कि और से मान-सम्मान किया गया....!
Image
ब्रेकिंग न्यूज़  गांव तवाव में कच्चे मार्ग जो मुख्य हाइवे वह गांव में टच हो रहे हैं उन गावों को आज पूरी तरह बंद कर दिया गया है आप सभी को हाथ जोड़कर निवेदन है कि धारा 144 का उल्लंघन ना करें वह जिन का मार्ग को तोड़ा हुआ है बावजूद भी आप अपना वाहन उसके ऊपर से या किसी भी तरह से वहां से आते नजर आ गए तो आपका वान सीज किया जाएगा वह आप को जेल हो सकती है विशेष सूचना अगर आपको कुछ जरूरी काम हो तो आप मुख्य सड़क की अपनाएं मुख्य सड़क पर आप जा सकते हैं कच्चे मार्ग पर प्रवेश ना करें तथा *तवाव से वेरा आर्ट* वाह *तवाव से मुडतरा सिली* वह *तवाव से जोड़वाड़ा जोड़वाड़ा में दो एक तो देवानिया का बेरा दूसरा मुख्य डायरेक्ट जोड़वाड़ा* व *तवाव से सोमता* व  *तवाव से कोट कास्ता*  इन सभी गांवों में टच होने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है वह  नियमों का पालन करें उल्लंघन करने पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी *भील बस्ती से कोटकास्ता रास्ते के लिए कल समीक्षा करके बंद करने की कार्यवाही शुरू करेंगे* डॉ अशोक कुमार प्रधानाचार्य तवाव, ग्राम सेवक जसाराम परिहार ,

तवाव में पुलिस का फ्लैग मार्च ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर सम्मान किया 🙏🙏🙏

Image