बीस किलो गेंहू की दास्तान 🙏🏻 निवेदक🙏🏻 ग्राम प्रभारी एवं प्रधानाचार्य *डॉ. अशोक कुमार प्रजापत*रा.उ.मा.वि. तवाव(जालोर)
*बीस किलो गेंहू की दास्तान* *आज की डायरी* समय :- 7 पीएम दिनांक :- 22.04.2020 तवाव (जालोर) _खाद्य सुरक्षा योजना सर्वे_ वैश्विक महामारी कोरोना ने आज एक तरफ पूरे विश्व को गंभीर संकट में डाल दिया है वही दूसरी तरफ हमें आत्म चिंतन और आत्मश्चेतना का सुनहला अवसर प्रदत्त किया है। आपाधापी भरे उस दौर को छोड़कर आज हम सुकून से दो पल सोच सकते है, दुनिया के दृश्यों को छोड़कर हम अपने अंदर झांक सकते है , हम अपने जीवन के चारो तरफ़ निगाहे डाल सकते है और हम हमारे इर्द गिर्द विविध विषम परिस्थितियों में जीवन यापन करने को मजबूर इंसानी परिवारों का सूक्ष्म अवलोकन कर भी सकते है। क्योंकि प्रकृति ने भी हमें आत्मवलोकन का मौका दिया है। इसलिए हमें अपने अंदर झांक के अपने आप को परिष्कृत करना इस समय का बहुत बड़ा सदुपयोग होगा । अतएव हमें अपने आप में सकारात्मक बदलाव लाने ही होंगे। दरअसल बात यह है कि सरकार के आदेशानुसार प्राप्त निर्देशों के तहत खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभा...