प्रार्थयामहे भव शतायु: ईश्वर: सदा त्वाम् च रक्षतु पुण्य कर्मणा कीर्तिमार्जय जीवनम् तव भवतु सार्थकम् जन्मदिवसस्य कोटिश: शुभकामना: 5/7/23 आज फूलों की नगरी में जालजी बावसी का जन्म दिन सभी भगतो ने खूब आनद मंगल से मनाया माता जी के आर्शीवाद से आजका दिन बहुत खूब आनंद आया जालजी बावसी का जन्म दिन आज हम सभी ने मानो जैसे हम सभी का जन्म दिन जैसा दिन था आजका दिन बहुत खास रहा भगवान के आर्शिवाद से जन्म दिन मनाया हर साल ऐसे ही आनंद के साथ हम सभी जन जालजी बावसी का जन्म दिन युही मनाते रहेंगे हम सभी भगतो पर आर्शिवाद बनाए रखना माताजी
जयपुर में प्रधानाचार्य जी का सम्मान तवाव रा. आ. ऊं .मा .वि .तवाव तवाव के प्रधानाचार्य श्री मान डॉ अशोक कुमार प्रजापत जी का सम्मान करते हुए ये सम्मान पूरे स्कूल स्टाफ का भी है और पूरे तवाव गॉव के ग्रामवासियो का भी सम्मान है और ये सम्मान। उन भामाशाहो का भी है जिन्होंने इस स्कूल के लिए सहयोग दिया और उन सभी प्रतिभावान छात्रों का भी है जिनकी बदौलत ये आज इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है ¡ये हम सभी के लिए।गर्व और गोरव की बात है। जयपुर: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर 5 सितम्बर को आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह में आज राज्य स्तर पर 109 शिक्षकों को जयपुर में सम्मानित किया गया. जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. वहीं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, संस्कृत एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे. शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षकों के लिए जमकर सौगातों का पिटारा खोल दिया. 1101 शिक्षकों को किया गय...
बहुत खतरनाक है ये बीमारी भी इस बीमारी पर भी थोड़ा ध्यान रखना बीमारी का नाम tiktok video internet में जब से internet को use कर रहा हु तब कोई समजता भी नही था तब 1GB की किम्मत 400 के आसपास थी चलो कोई बात नही लेकिन अब इंटरनेट बहुत सस्ता हो गया है इसलिए तो सभी लोग internet पर पूरे दिन छाए रहते है ये सूचना सभी प्यारी बहनों के लिए है जो आज कल अनजान है timepass के चक्र में ध्यान से पढ़ना और सभी तक भेजना आपका भाई में Ronsingh Tiktok वीडियो पर कुछ बाते ध्यान रखना बराबर पड़ना पहले और सभी अपने frend रिस्ते दार सभी को सूचित करदेना आप विडियो बनाते वक़्त एक तो ध्यान रखना चाइये आप किया वीडियो बनारहे है उसमें सब्द क्या है सबसे ज्यादा सब्दो का ख्याल रखे कि किस गाने में या कॉमेडी विडियो में सब्द किया है सबसे ज्यादा सब्द महत्व होता इसलिए इस विषय पर आज आपको समजा रहा हु सभी समाज की बहनों के लिए ये खास रिपोर्ट है Tiktok company chaina ki है बाकी भी टाइम पास वाली ऐप्प लगभग 40 50 होंगी आपके वीडियो पूरी दुनिया तक जाती है Tiktok में जितने भी भाई बहन है सभी मेहनत कर...
Comments
Post a Comment