सरपंच चुनाव 2019

*सरपंच और पंचायत मेम्बर इस बार सोच समझकर चुने।*

दोस्तो,
           सरपंच पद के लिए जो उम्मीदवार सर्वाधिक रुपये खर्च करता हैं वो कभी पंचायत का विकास नही कर सकता ,क्योंकि वह व्यक्ति भ्रष्टाचार कर अपने ख़र्च किये हुए रुपये वसूल करेगा जिसके कारण पंचायत का विकास नही हो पायेगा।
        पंचायत चुनाव नजदीक है गांव मे कथित सरपंचों की लिस्ट तैयार होने लगी है लेकिन किसी भी भावी सरपंच के पास विकास और गाँव के गरीब लोगों की समस्याओं के समाधान के लिये मुद्दे नही है बल्कि जातीय समीकरण और के आधार पर  और चंद रुपयों का लालच देकर सरपंच पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। अधिकांश उम्मीदवारों को सरपंच की जिम्मेदारी व अधिकार तक नहीं पता होता वो सरपंच पद को केवल भ्रष्टाचार कर पैसा कमाने का स्त्रोत मानते हैं ।
ये वही लोग है जो कभी भी गरीब के साथ खङे दिखाई नही दिये,कभी सरकारी स्कुलो की बदहाल स्थिति और उनकी बेहतरी पर बोले तक नही, उनके पास गांव के विकास की बात कर तो गाँव में दर्शन देना बंद कर देते है।
 गाँव के विकास की जिम्मेदारी हम सब जागरूक ग्रामवासियों की बनती है कि गाँव की सरकार चुनने मे लोगो को जागरुक करे ताकी सरपंच वो बने जो गाँव को अपना घर मानकर काम करे और जनता को शिक्षा, चिकित्सा ओर गाँव में किसी भी प्रकार की समस्या पर लोगों के कंधे के कंधा मिलाकर समाधान करे।
       
  अब फैसला आप को खुद करना है मजबूर बनना है या मजबूत                     
1      मुख्य स्थानों पर सी सी टी वी कैमरे होने चाहिए ।
2  गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था होनी
 चाहिए ।
3  मुख्य रास्तो पर लाइट ओर सड़कों की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ।
4   ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत ई मित्र की नि:शुल्क व्यवस्था होनी चाहिये।तथा जरूरी कार्य पट्टे, राशन कार्ड, भामाशाह, पेंशन, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति-मूल प्रमाण पत्र इत्यादि जरूरी कागजातों के लिए ग्रामीणों को निशुल्क उप्लब्ध करवाना।
5 अपने लोगो का नही बल्कि योग्य परिवारो को पेंशन , प्रधानमंत्री आवास योजना , एवम सभी योजनाओं का लाभ लोगो तक पहुँचाना ।
6  मेरे नोजवान भाईयो के लिए खेल मैदान , दौड़ के लिए ट्रैक, बास्केटबॉल ,क्रिकेट ,फुटबाल सभी खेलो के लिये समुचित व्य्वस्था होनी चाहिए ।
7.गाँव में गंदे पानी की निकासी और गालियां साफ़ सुथरी करवाना।
8.गाँव मे सार्वजनिक स्थानों पर सुलभ शौचालयों की व्यवस्था करना।
9.सभी से लिये पीने के लिए स्वछ ओर मीठे पानी की व्यवस्था और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करना।
10.प्रत्येक महीने में हर वार्ड में मीटिंग का आयोजन करवाना जिसमें सार्वजनिक समस्याओं पर विचार करके उनका समाधान कर सके।

अतः मेरा सभी ग्रामीणों से विनम्र अनुरोध की ऐसे उम्मीदवार का चयन करें जो गाँव को अपना परिवार मानता हो और जिनके पास विकास के मुद्दे और उनको पूरा करने का जुनून रखता हो।
💪अबकी बार 💪युवा सरकार💪
🇮🇳 जय हिंद 🇮🇳 जय भारत 🇮🇳

ईस को किसी एक ग्राम पंचायत से जोड़ कर न देखे यह सभी गाँवो के लिए सुझाव है।
               
               

Comments

Popular posts from this blog

#तवाव प्रधानाचार्य डाँ अशोक कुमार प्रजापत को शिक्षक दिवस पर सम्मानित जयपुर में

जालोर जिले में तवाव स्कूल 1st नम्बर पे आने पर अशोकजी प्रजापत प्रिंसिपल साहब का ग्रामवासियो ने किया स्वागत

राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ एसएमसी /एसडीएमसी पुरस्कार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तवाव वितरण समारोह