सरपंच चुनाव 2019
*सरपंच और पंचायत मेम्बर इस बार सोच समझकर चुने।* दोस्तो, सरपंच पद के लिए जो उम्मीदवार सर्वाधिक रुपये खर्च करता हैं वो कभी पंचायत का विकास नही कर सकता ,क्योंकि वह व्यक्ति भ्रष्टाचार कर अपने ख़र्च किये हुए रुपये वसूल करेगा जिसके कारण पंचायत का विकास नही हो पायेगा। पंचायत चुनाव नजदीक है गांव मे कथित सरपंचों की लिस्ट तैयार होने लगी है लेकिन किसी भी भावी सरपंच के पास विकास और गाँव के गरीब लोगों की समस्याओं के समाधान के लिये मुद्दे नही है बल्कि जातीय समीकरण और के आधार पर और चंद रुपयों का लालच देकर सरपंच पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। अधिकांश उम्मीदवारों को सरपंच की जिम्मेदारी व अधिकार तक नहीं पता होता वो सरपंच पद को केवल भ्रष्टाचार कर पैसा कमाने का स्त्रोत मानते हैं । ये वही लोग है जो कभी भी गरीब के साथ खङे दिखाई नही दिये,कभी सरकारी स्कुलो की बदहाल स्थिति और उनकी बेहतरी पर बोले तक नही, उनके पास गांव के विकास की बात कर तो गाँव में दर्शन देना बंद कर देते है। गाँव के विकास की जिम्मेदारी हम सब जागरूक ग्रामवासियों की बनती है कि गाँव की सरकार चुनने मे लोगो को जागरुक करे त